जाने-माने फिल्म और टीवी एक्टर आशीष रॉय अब हमारे बीच नहीं रहे. लंबी बीमारी के बाद 55 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया. आशीष पिछले कुछ वर्षों से किडनी की समस्या से ग्रसित थे साथ ही लगभग तीन सालों से उनका डायलिसिस भी चल रहा था. आशीष ने मुंबई के वर्सोवा में आज सुबह 3.45 आखिरी सांस ली.
खबरों के अनुसार अशीष आर्थिक तंगी का भी सामना कर रहे थे. वे अपनी मुम्बई स्थित फ्लैट को बेचकर कोलकात में रह रही अपनी बहन के साथ शिफ्ट हो जाना चाह रहे थे मगर लॉकडाउन के कारण उनका ये प्लान कैंसिल हो गया. हालांकि उन्हें फिर कलर्स टीवी में काम मिल गया.
आपको बता दें कि आशीष ने कई हिन्दी और हॉलीवुड फिल्मों के लिए डबिंग का काम किया साथ ही वो एक वॉयस ओवर आर्टिस्ट भी थे. उन्होंने 'द डार्क नाइट', 'द लेजेंड ऑफ टार्जन', 'सुपरमैन रिटर्न्स', 'गर्जियन ऑफ द गैलेक्सी' और 'जोकर' जैसी कई डब्ड हॉलीवुड फिल्मों में अपनी आवाज दी. उन्होंने शादी नहीं की थी.
इन सबके अलावे आशीष ने कई सीरियल्स में भी काम किया था. जिसमें 'यस सर', 'ससुराल सिमर का', 'कुछ रंग ऐसे भी', 'एक रिश्ता साझेदारी का' और 'आरंभ' जैसे सीरियल्स शामिल हैं. उनके निधन के बाद फैंस काफी दुखी है.